चंडीगढ़। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। लुधियाना की महिमा नागपाल ने एकेडमिक में पूरे पंजाब में टॉप किया है। वहीं, गुरदासपुर के रिषभ दीप ने पूरे पंजाब में टॉप किया है। रिषभदीप को 450 में से 450 अंक मिले हैं। बोर्ड का कुल परिणाम 76.77 प्रतिशत रहा।
लुधियाना की महिमा नागपाल ने 99.56 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है, जबकि, दूसरे नंबर पर पटियाला की कोमल रानी रही, कोमल ने 99.33 अंक हासिल किए। इसी तरह लुधियाना की ही रिया ने 98.67 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
बोर्ड ने इस बार स्पोट्रर्स व एकेडमिक वालों की मेरिट अलग-अलग घोषित की है। जानकारी के मुताबिक, स्टूडेंट्स बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट शनिवार से देख पाएंगे। स्पोट्रर्स में साहिल ने 100 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। यह जानकारी बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. तेजिंदर कौर धालीवाल ने दी।
बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक रिजल्ट में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो। इसके लिए बोर्ड द्वारा पूरे इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड की तरफ से किसी भी तरह का गजट नहीं छापा गया है। बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक वेबसाइट पर दिखाया जाने वाला रिजल्ट स्टूडेंट्स की तुरंत जानकारी के लिए है।