Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राहुल का अमृतसर दौरा बेअसर,सीनियर कांग्रेसी नेता अाप में शामिल – Sabguru News
Home Chandigarh राहुल का अमृतसर दौरा बेअसर,सीनियर कांग्रेसी नेता अाप में शामिल

राहुल का अमृतसर दौरा बेअसर,सीनियर कांग्रेसी नेता अाप में शामिल

0
राहुल का अमृतसर दौरा बेअसर,सीनियर कांग्रेसी नेता अाप में शामिल
punjab : senior Congress leaders Major Rajbir singh joins aap
punjab : senior Congress leaders Major Rajbir singh joins aap
punjab : senior Congress leaders Major Rajbir singh joins aap

अमृतसर। पंजाब के माझा क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने के दावे उस समय खोखले होते नजर अाए जब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अमृतसर दौरे के बाद सीनियर कांग्रेसी नेता मेजर राजबीर सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर आम आदमी पार्टी का झाड़ू थाम लिया।

कांग्रेस को छोड़ आप में जाने वाले मेजर राजबीर सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की नीतियों ने उन्हें काफी प्रभावित किया जिसके बाद उन्होंने अाप में अाने का फैसला किया।

गौरतलब है कि राहुल गांधी 18 मार्च को पंजाब दौरे पर अाए थे जिसके बाद उन्होंने 19 घंटे ब्यास के राधा स्वामी डेरे में बिताए थे। राहुल के डेरे में रहने को लेकर चर्चाएं तो थी साथ ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल मची हुई थी।

राहुल के बाद सुखबीर भी पहुंचे डेरा ब्यास

विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के नेताअों ने डेरों में चक्कर लगाने शुरू कर दिए है। इसको लेकर डेरों की सियासत भी गर्मा गई है। हाल ही में राहुल गांधी डेरा ब्यास गए थे। जहां उन्होंने 19 घंटे बिताए जिसके बाद सुनने में अाया कि डेरा ब्यास से राहुल को अाशीर्वाद भी मिल गया है। इस खबर से अकाली दल में हलचल मच गई थी।

इसी कारण अब डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल डेरा ब्यास पहुंचे। वह करीब दो घंटे तक डेरे में रहे। बता दें कि कुछ दिन पहले अाप के संस्थापक अौर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल डेरा सचखंड बल्ला पहुंचे थे। ये सभी नेता वोटों के लिए डेरों में चक्कर लगा रहे हैं।