तरनतारन। पंजाब सरकार की तरफ से अलग -अलग सरकारी विभागों में 1.14 लाख नौकरियां देने के एेलान को जल्द पूरा कर लिया जाएगा जिससे राज्य बेरोज़गारों को इस का लाभ मिल सके।
यह विचार मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने हलका खडूर साहब के गांव पक्खोके में संगत दर्शन के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत करते व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया केवल मैरिट के आधार पर और पारदर्शिता के साथ बहुत जल्द पूरी कर ली जाएगी।
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन विकास नीतियों कारण आने वाली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर शानदार जीत प्राप्त करेगा।
कै. अमरेंद्र सिंह को सलाह देते मुख्यमंत्री ने कहा कि वह खींचतान की राजनीति को छोड़ दें क्योंकि पंजाब के लोग ऐसी राजनीति में यकीन नहीं रखते। उन कहा कि पंजाब के लोग पहले ही कैप्टन को इसी नीति कारण 2007 और फिर 2012 विधानसभा चुनाव में नकार चुके हैं।