Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नंदिता दास के साथ काम करने को लेकर उत्साहित : पूरब कोहली – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood नंदिता दास के साथ काम करने को लेकर उत्साहित : पूरब कोहली

नंदिता दास के साथ काम करने को लेकर उत्साहित : पूरब कोहली

0
नंदिता दास के साथ काम करने को लेकर उत्साहित : पूरब कोहली
Purab Kohli joins Nawazuddin Siddiqui's Manto, excited to work with Nandita again
Purab Kohli joins Nawazuddin Siddiqui's Manto, excited to work with Nandita again
Purab Kohli joins Nawazuddin Siddiqui’s Manto, excited to work with Nandita again

मुंबई। अभिनेता पूरब कोहली नंदिता दास की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘मंटो’ में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। पूरब का कहना है कि वह हमेशा से नंदिता के निर्देशन में काम करना चाहते थे।

‘मंटो’ उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित फिल्म है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी मंटो के किरदार में और रसिका दुग्गल उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएंगी।

फिल्मी सितारों के दिल की बात जानने के लिए यहां क्लीक करें
हॉलीवुड की हॉट खबरों के लिए यहां क्लीक करें

फिल्म के कुछ हिस्सों में कथित तौर पर लेखक की सबसे विवादास्पद कहानियों को दिखाया जाएगा और पूरब इनमें से एक कहानी का हिस्सा हो सकते हैं।

मस्तीभरे वीडियो देखने के लिए यहां क्लीक करें
बॉलीवुड की आने वाली फिल्मों के बारे जानने के लिए क्लीक करें

नंदिता के साथ दोबारा काम करने पर पूरब ने कहा कि मेरे करियर की पहली दो फिल्मों में मुझे नंदिता के साथ अभिनय करने का मौका मिला। मैंने ‘बस यूं ही’ और उसके बाद ‘सुपारी ऑफ्टर दैट’ की। हमने ‘आई ऐम’ में भी साथ काम किया।

उन्होंने कहा कि नंदिता और फरहान केवल दो कलाकार हैं, जिनके साथ मैंने तीन अलग-अलग फिल्मों में काम किया। खास बात है कि यह दोनों निर्देशक हैं, जिनके साथ मुझे काम करना पसंद है।