मुंबई। डिजाइनर पूर्वी दोशी सात सितंबर को न्यूयॉर्क फैशन वीक में अपना खादी संग्रह पेश करने की तैयारी कर रही हैं। उनका परिधान संग्रह भारत में हाथों से बुनाई किए हुए कपड़ों और प्राकृतिक रंगों से तैयार हुआ है।
पूर्वी ने अपने बयान में कहा कि मैं न्यूयॉर्क फैशन वीक-2017 का हिस्सा बनने को लेकर बहुत खुश हूं। खादी का हर कपड़ा भारत में प्यार और देखरेख के साथ तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि कारीगर अपनी जिंदगी के इंचार्ज बनकर अपने जीने के र्ढे में बदलाव लाएंगे। साथ ही फैशन जगत के उतार-चढ़ाव में साथ देते रहेंगे। पूर्वी दोशी का फैशन लेबल कारीगरों के साथ मिलकर सहयोग करता है और उन्हें आजीविका में मदद करता है।