अजमेर। अजमेर के निकट पुष्कर में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े वार्षिक पुष्कर मेले का सोमवार को समापन हुआ। पूर्णिमा और अंतिम दिन होने के कारण बड़ी भारी संख्या में स्थानीय, ग्रामीण और देशी-विदेशी पर्यटकों ने इसमें भाग लिया।
सुबह 6 बजे हाट एयर बैलून फ्लाइट्स के साथ दिन के कार्यक्रमों की शुरूआत हुई। इसके बाद 9 बजे मेला मैदान पर पर्यटन विभाग द्वारा रस्साकशी एवं मटका दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर अजमेर के विभिन्न स्कूलों से आए लगभग 200 बच्चों ने ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों में कला जत्था के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे चकरी नृत्य, कालबेलिया नृत्य, गैर नृत्य, चंग ढ़प, मष्क वादन, कच्छी घोड़ी के साथ-साथ बीकानेर से आए रोबीलों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
समापन समारोह के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गये। शाम पर्यटकों ने पुनः हाट एयर बैलून फ्लाइट्स का आनंद उठाया। जिसके बाद पुष्कर सरोवर पर महाआरती का आयोजन किया गया। फिर भव्य आतिशबाजी के साथ मेले का समापन हुआ।