Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Pushkar sarovar filling by Bisalpur dam water
Home Rajasthan Ajmer पुष्कर मेले के लिए कुंड में बीसलपुर से पहुंचाया पानी

पुष्कर मेले के लिए कुंड में बीसलपुर से पहुंचाया पानी

0
पुष्कर मेले के लिए कुंड में बीसलपुर से पहुंचाया पानी
Pushkar sarovar filling by Bisalpur dam water
Pushkar sarovar filling by Bisalpur dam water
Pushkar sarovar filling by Bisalpur dam water

अजमेर। पुष्कर मेले के दौरान श्रद्धालुओं को धार्मिक अनुष्ठानों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए पुष्कर सरोवर में बीसलपुर का पानी मंगलवार को पहुंचाया गया।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेडा ने बताया कि पुष्कर क्षेत्र में इस साल कम बरासात होने से सरोवर में पानी की आवक काफी कम हुई।

पुष्कर मेले को देखते हुए बीसलपुर का पानी सरोवर में लाने की कार्य योजना बनाई गई। जिससे श्रृद्धालु पूजा-अर्चना के साथ धार्मिक मौके पर स्नान भी कर सकें।

पवित्र पुष्कर सरोवर के कुंड़ो में मंगलवार को पहली बार बीसलपुर बांध का साफ पानी पहुंचा। अजमेर विकास प्राधिकरण ने 20 लाख रुपए का बजट स्वीकृत करते हुए इसका कार्य आरम्भ किया।

सूखते सरोवर को देखते हुए यह काम युद्ध स्तर पर पुरा करते हुए धार्मिक मेले पर कुंडों में बीसलपुर की मुख्य पाईप लाईन से पानी डालना शुरू किया।

मंगलवार को पुष्कर मेले के शुभारम्भ के पश्चात अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष, संसदीय सचिव, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष, स्थानीय पार्षद, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक ने पाईपलाइन का वाल्व घुमाकर पुष्कर सरोवर के कुंड़ों में बीसलपुर से पानी को डालने का शुभारम्भ किया।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने अजमेर विकास प्राधिकरण को श्रृद्धालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने पर बधाई भी दी। सरोवर के कुंडों की सफाई कराई गई, जिससे श्रद्धालुओं को साफ पानी धार्मिक क्रियाकलापों के लिए मिल सकेगा।

https://www.sabguru.com/pushkar-mela-2016/