नई दिल्ली। इंडिया ओपन सुपर सीरीज टूर्नामेंट में पहली बार खिताब जीतने के अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत की पीवी सिंधू तीन स्थान की छलांग लगाते हुए ताजा जारी विश्व बैडमिंटन रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ दूसरे पायदान पर पहुंच गई हैं।
ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू ने स्पेन की कैरोलिना मारिन को ओलंपिक फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करते हुए पहली बार इंडिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था। इंडिया ओपन से पूर्व सिंधू पांचवें नंबर पर थीं लेकिन अपनी खिताबी जीत की बदौलत उन्होंने महिला एकल रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार किया है और वह अब दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गई हैं।
सिंधू ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में हमवतन और आठवीं रैंकिंग की सायना नेहवाल को, सेमीफाइनल में विश्व की चौथे नंबर की खिलाड़ी कोरिया की सुंग जी ह्यून और फाइनल में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी मारिन को पराजित किया।
सिंधू को इंडिया ओपन खिताब की बदौलत 4160 रेटिंग अंकों का फायदा हुआ है और अब उनके पास 75759 रेटिंग अंक हैं। यह सिंधू के करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।
भारतीय खिलाड़ी ने 2016 का समापन छठी रैंकिंग और 69399 अंकों के साथ किया था। वह 16 फरवरी को अपनी सर्वश्रेष्ठ पांचवीं रैंकिंग पर पहुंची लेकिन नौ मार्च को फिर छठे स्थान पर खिसक गईं। सिंधू ने 16 मार्च को पांचवीं रैंकिंग हासिल की थी।
सिंधू पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल के बाद यह रैंकिंग हासिल करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं चोट के बाद अपनी फिटनेस हासिल कर चुकीं सायना को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह नौवें स्थान पर खिसक गई हैं। सायना के अब 64279 रेटिंग अंक हैं।
हालांकि सायना और सिंधू दोनों ही बुधवार को मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो गईंथीं। लेकिन फिलहाल उनके इस प्रदर्शन का असर गुरूवार को जारी रैंकिंग पर नहीं पड़ा है। फिलहाल दोनों भारतीय खिलाड़ी शीर्ष 10 में भारत का नेतृत्व कर रही हैं।
चीनी ताइपे की ताई जू यिंग रैंकिंग में दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी बनी हुई हैं जबकि इंडिया ओपन की उपविजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन भी अपने तीसरे स्थान पर बरकरार हैं।
पुरूष एकल रैंकिंग में दुनिया के शीर्ष 10 खिलाडियों में भारत का कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। मलेशिया के ली चोंग वेई रैंकिंग में शीर्ष पर हैं। इसके बाहर अजय जयराम एक स्थान गिरकर 20वें पायदान पर हैं। एच एस प्रणय एक स्थान गिरकर 26वें नंबर पर हैं। समीर वर्मा 11 स्थान की छलांग के साथ 27वें नंबर और किदाम्बी श्रीकांत दो स्थान उठकर 28वें पायदान पर हैं।
महिला युगल में शीर्ष 25 में भारत की कोई खिलाड़ी शामिल नहीं है। मिश्रित युगल में प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी अपने 14वें स्थान पर बरकरार है और शीर्ष 25 में एकमात्र भारतीय जोड़ी है। पुरूष युगल में भारत के मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की जोड़ी एक स्थान गिरकर 25वें पायदान पर खिसक गई है।