नई दिल्ली। इंडिया ओपन सुपर सीरीज चैंपियन बनी पीवी सिंधू को लगता है कि कैरोलिना मारिन के खिलाफ पहला गेम जीतना मैच के नतीजे में अहम साबित हुआ।
सिंधू ने खिताब जीतने के बाद कहा कि मैं सचमुच अच्छा खेली। पहला गेम मेरे लिए सचमुच अहम था। यह ओवरआल अच्छा मैच रहा। मैं अपने प्रदर्शन से सचमुच खुश हूं। वह भी अच्छा खेली। हम दोनों के लिए पहला गेम सचमुच काफी अहम था। शुरू से ही हम देानों हर अंक के लिए लड़ रहे थे। कोई भी आसान अंक नहीं था, काफी लंबी रैलियां भी थीं।
यह पूछने पर कि पहला गेम जीतने से उन्हें मुकाबले में बढ़त मिल गयी तो सिंधू ने कहा कि आप नहीं जान सकते क्योंकि हर अंक अहम था। हम दोनों के लिये प्रत्येक अंक महत्वपूर्ण था। सिंधू ने अपने कार्यक्रम में इंडिया ओपन को अहम टूर्नामेंट में से एक करार दिया।
पीवी सिंधू बनीं इंडिया ओपन की क्वीन, मारिन से बदला चुकाया
उन्होंने कहा कि चाइना ओपन के बाद यह मेरा दूसरा खिताब है और वह भी साल के शुरू में। मैं दर्शकों को शुक्रिया कहना चाहूंगी, उन्होंने काफी समर्थन किया। यह सचमुच अच्छा था क्योंकि पूरा स्टेडियम हमारे लिये चीयर कर रहा था।
वहीं मारिन ने स्वीकार किया कि अनफोस्र्ड गलतियों का उसे खमियाजा भुगतना पड़ा।
मारिन ने कहा कि आज मैं अपना नैसर्गिक खेल नहीं खेल सकी। मैंने कुछ अनफोर्स्ड गलतियां की जो गेम में अहम थीं। गेम दर्शकों के लिए अच्छा था लेकिन मेरे लिए नहीं, क्योंकि मैं हार गई। लेकिन मैं इस हफ्ते अपने ओवरआल प्रदर्शन से खुश हूं।