नई दिल्ली। भारत की दिग्गज महिला बैडमिंटन खिलाड़ी व ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है।
खिताबी मुकाबले में सिंधु ने चीन की सुन यू को एक घंटा नौ मिनट चले मुकाबले में 21-11, 17-21, 21-11 से हराया। प्रधानमंत्री मोदी ने सिंधु को उनकी जीत पर बधाई दी।
मैच जीतने के बाद सिंधु ने कहा कि इस खिताब को जीतने का उनका पुराना सपना था। उन्होंने कहा, मैं बहुत खुश हूं और मेरे पास खुद को अभिव्यक्त करने के शब्द नहीं हैं। मेरे लिए यह शानदार दिन रहा।
सिंधु ने मैच की शानदार शुरुआत की और जल्द ही 4-1 से बढ़त बना ली। शुरू से ही सिंधु शानदार फॉर्म में नजर आ रही थीं और जल्द ही उन्होंने अपनी बढ़त 7-2 तक पहुंचा ली।
सिंधु ने अपने खेल से अपनी प्रतिद्वंद्वी को कई बार गलती करने पर मजबूर किया। 5 फुट 10 इंच कद वाली सिंधु ने 6 फुट लंबी सुन यू को बार-बार लो खेलने पर मजबूर किया।
अंततः सिंधु ने पहला गेम 17 मिनट में आसानी से 21-11 से अपने नाम किया। यह सिंधु का पहला सुपर सीरीज खिताब है।