Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सिरोही: लोक अदालत के आदेश पर एसडीएम आवास के बाहर व अन्य ब्रेकर भी तोड़े - Sabguru News
Home Breaking सिरोही: लोक अदालत के आदेश पर एसडीएम आवास के बाहर व अन्य ब्रेकर भी तोड़े

सिरोही: लोक अदालत के आदेश पर एसडीएम आवास के बाहर व अन्य ब्रेकर भी तोड़े

0
सिरोही: लोक अदालत के आदेश पर एसडीएम आवास के बाहर व अन्य ब्रेकर भी तोड़े
pwd remove breaker from pwd colony road
pwd remove breaker from pwd colony road
pwd remove breaker from pwd colony road

सबगुरु न्यूज-सिरोही। लोक अदालत के आदेश पर बुधवार को पीडब्ल्यूडी ने सिरोही नगर परिषद क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी की सड़कों पर बनाए अवांछित स्पीड ब्रेकर्स को बुधवार को तोडऩा शुरू कर दिया है।

पीडब्ल्यूडी ने उपखण्ड अधिकारी के आवास से पहले बनाए गए स्पीड ब्रेकर्स को भी तोड़ दिया। जब यह ब्रेकर बनाए गए थे यहां के उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई थे।  नगर परिषद क्षेत्र की सड़कों पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर्स तोडऩे की कार्रवाई शुरू नहीं हुई है।
-गंभीरता से लिया था न्यायालय ने
सिरोही की स्थायी लोक अदालत में जिला न्यायाधीश प्रकाश चंद्र पगारिया तथा सदस्य केएल बोहरा ने दायर वाद में जनहित में नगर परिषद को यह आदेश दिया था कि वह 20 जुलाई तक सिरोही नगर परिषद में नगर परिषद के अधीन सड़कों पर बनाए गए स्पीड ब्रेकर्स को तुडवाए। लोक अदालत में तय समय सीमा में यह काम नहीं करने पर संबंधित एजेंसी से न्यायालय का समय व्यर्थ करने के लिए जुर्माना लगाए जाने की बात भी कही थी।
-पार्षद भी चेते
शहर में कुकुरमुत्तों की तरह हर गली में लगाए गए अनगिनत ब्रेकर्स से लोग परेशान हो गए हैं। पीडब्ल्यूडी की ओर से स्पीड ब्रेकर्स तोडने से लोगों ने राहत महसूस की। इस कार्रवाई को देखते हुए कांग्रेस पार्षद पिंकी रावल ने आयुक्त से बात की। उनसे नगर परिषद के अधीन सड़कों से ब्रेकर्स हटाने के संबंध में बात की। आयुक्त ने गुरुवार से सिरोही नगर परिषद की सड़कों से ब्रेकर्स हटाने की बात की। वहीं भाजपा पार्षद जीतू खत्री ने भी लोगों की ओर से स्पीड ब्रेकर्स बनाने के लिए दबाव बनाने की बात कही। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने वार्डवासियों को भी न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए बता दिया है कि नगर परिषद स्पीड ब्रेकर्स नहीं बनाएगी।

removing speed breakers from sirohi
removing speed breakers from sirohi

-यहां के ब्रेकर्स हटाए
पीडब्ल्यूडी ने सिरोही उपखण्ड अधिकारी आवास के पहले, पीडब्यूडी कॉलोनी मार्ग, जेल, राजमाता धर्मशाला मार्ग, सर्किट हाउस समेत जिला मुख्यालय के अधिकांश स्पीड ब्रेकर्स तुड़वा दिए हैं। इनके टूटने पर वाहन चालक काफी राहत महसूस कर रहे हैं। पीडब्ल्यूडी जहां आवश्यक है वहां पर इंडियन रोड कांग्रेस के नियमानुसार ढाई मीटर चौडाई के स्पीड ब्रेकर्स बनवाएगी।
-इन्होंने बताया…
पीडब्ल्यूडी के अधीन आने वाली सड़कों के सभी अवांछित ब्रेकर्स हमने हटा दिए हैं। इसकी सूची भी हम न्यायालय में पेश करेंगे और जिन ब्रेकर्स को अपग्रेड किया जाना है इसकी सूची भी लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत कर देंगे। सारणेश्वर मार्ग वाले स्पीड ब्रेकर्स गुरुवार को तुड़वाएंगे।
जेएल चौहान
एईएन, पीडब्ल्यूडी सिरोही।