सबगुरु न्यूज बांसवाड़ा/उदयपुर। उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा में रविवार सुबह श्रीनाथ आश्रम टेकरी के बाहर बांसवाड़ा-उदयपुर मुख्य मार्ग पर लगभग छह फीट लंबे अजगर के सड़क पर आ जाने से सनसनी फैल गई। यह अजगर बेसुध पड़ा था।
उस पर पानी डालकर उसे ताकत देने का प्रयास किया गया। पहले तो डरे सहमे लोग अजगर के पास नहीं गए और वनकर्मियों एवं पर्यावरण प्रेमियों को फोन किए, लेकिन किसी के फोन नहीं उठाने पर लोग धीरे-धीरे अजगर के पास पहुंचे।
पार्षद राघव वैष्णव भी मौके पर पहुंचे। काफी प्रयासों के बाद भी जब वनकर्मियों एवं पर्यावरण प्रेमियों से संपर्क नहीं हो पाया तो हिम्मत करके पार्षद, नयन वसीटा, पिंटू वसीटा, यशपाल सिंह आदि युवाओं ने अजगर को बोरे में डाल दिया और उसे लेकर वन क्षेत्र में गए और वहां छोड़ आए।