इस्लामाबाद। कौन बनेगा पाकिस्तान का अगला सेनाध्यक्ष, इसका फैसला हो गया है। मंगलवार को राहिल शरीफ के रिटायर होने के बाद उनकी जगह लेंगे बलूच रेजिमेंट से जुड़े जनरल कमर जावेद बाजवा।
समाचारपत्र डॉन के मुताबिक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने नए सेनाध्यक्ष के तौर पर शनिवार को बाजवा की नियुक्ति कर दी है। राहिल शरीफ के उत्तराधिकार के तौर पर चार जनरलों के नाम की चर्चा थी जिनमें कमर जावेद बाजवा भी थे।
दौड़ में चीफ ऑफ जनरल स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल जुबैर हयात के अलावा मुल्तान कोर के कमांडर ले. जनरल इशफाक नदीम अहमद, बहावलपुर कोर के कमांडर ले. जनरल जावेद इकबाल रामडे थे। बाजवा बलूच रेजिमेंट से जुड़े हैं।
इसके साथ ही शरीफ ने लेफ्टिनेंट जनरल जुबेर हयात को नया चेयरमैन ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीजेसीएससी) बनाया है। बाजवा व हयात को फोर-स्टार जनरल के रैंक पर पदोन्नति भी दी गई है।