वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कतर पर आतंकवाद का वित्तपोषण करने का आरोप लगाया।
ट्रंप ने रोमानिया के राष्ट्रपति क्लॉस के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि अब समय आ गया है कि कतर को आतंकवाद का वित्तपोषण करना बंद करना होगा।
ट्रंप ने अन्य सभी देशों से तत्काल भाव से आतंकवाद को सहयोग देना बंद करने को कहा है लेकिन उन्होंने इस दौरान किसी देश का नाम नहीं लिया।
गौरतलब है कि सऊदी अरब, बहरीन, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात, लीबिया, यमन और मालदीव ने कतर पर आतंकवाद को मदद करने का आरोप लगाते हुए उससे अपने राजनयिक संबंध तोड़ दिए थे, जिसके बाद कतर ने इन आरोपों को गलत और आधारहीन बताया था।