![क्वाटरफाईनल में बांग्लादेश से लोहा लेगा भारत क्वाटरफाईनल में बांग्लादेश से लोहा लेगा भारत](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/iccindi.jpg)
![quarter finals line up confirmed in ICC Cricket world 2015](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/iccw.jpg)
एडिलेड/नई दिल्ली। क्रिकेट विश्वकप 2015 के क्वाटरफाईनल की टीम तय हो गई है । पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए अंतिम लीग मुकाबले के नतीजे के साथ ही आइसीसी विश्व कप 2015 का क्वॉर्टर फाइनल लाइन अप तय हो गया है।
लीग चरण के अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई जबकि पाकिस्तान ने आयरलैंड को हराकर आगे कदम बढ़ाने में सफलता हासिल की।
अब क्वॉर्टर फाइनल के पहले मुकाबले में द.अफ्रीका -श्रीलंका से 18 मार्च को सिडनी भिड़ेगा। जबकि दूसरा क्वॉर्टर फाइनल भारत बनाम बांग्लादेश के बीच 19 मार्च,को मेलबर्न में खेला जायेगा।
तीसरा क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर पाकिस्तान के साथ 20 मार्च, को एडिलेड में होगी। चौथा क्वॉर्टर फाइनल न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच 21 मार्च, को वेलिंग्टन में खेला जायेगा ।