पोर्ट आफ स्पेन। वेस्टइंडीज के खिलाफ संपन्न चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी आर. अश्विन सचिन तेंदुलकर और वीरेन्द्र सहवाग को पीछे छोड़ते हुए भारत की तरफ से सर्वाधिक छठी बार मैन आफ द श्रृंखला चुने गए।
इस श्रृंखला से पहले भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द श्रृंखला के मामले में तेंदुलकर और सहवाग ही संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। ये तीनों पांच-पांच बार मैन ऑफ द श्रृंखला चुने गए थे।
अश्विन ने इस चार मैचों की श्रृंखला में दो शतकों की मदद से 235 रन बनाए और 17 विकेट लिए। अश्विन का यह 36वां टेस्ट मैच था और उन्होंने इस दौरान कुल 13 टेस्ट श्रृंखला खेली। इनमें से टीम इंडिया ने सात श्रृंखला में जीत दर्ज की और इनमें से छह बार अश्विन मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
अब अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैन ऑफ द श्रृंखला बनकर भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्ग्जों को पीछे छोड़ दिया। टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन सबसे ज्यादा 11 बार मैन ऑफ द सीरीज चुने गए हैं।