Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया – Sabguru News
Home Sports Cricket दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया

0
दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया
rabada takes 3/13 as South Africa beats Australia by 47 runs
rabada takes 3/13 as South Africa beats Australia by 47 runs
rabada takes 3/13 as South Africa beats Australia by 47 runs

प्रोविडेंस। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 47 रन से हराया।

बल्लेबाजों की परेशानी का सबब बनी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट पर 189 रन बनाये। जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम 34.2 ओवर में 142 रन पर आउट हो गई।

आरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक 72 रन बनाए। उनके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। दक्षिण अफ्रीका के लिए 62 रन बनाने वाले फरहान बेहार्डियेन को मैन आफ द मैच चुना गया।

जीत के इस अंतर की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को एक बोनस अंक भी मिला। अब वह शीर्ष पर है जबकि आस्ट्रेलिया दूसरे और मेजबान वेस्टइंडीज तीसरे स्थान पर है। शनिवार को सेंट किट्स में आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का फिर सामना होगा।

दक्षिण अफ्रीका के लिए तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सात ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट लिये। रबाडा ने पहले स्पैल में उस्मान ख्वाजा को आउट किया। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड और पुछल्ले बल्लेबाज नाथन कूल्टर नाइल के विकेट चटकाए।

करीब 16 महीने बाद पहला वनडे खेल रहे वेन परनेल ने आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को पगबाधा आउट किया ।स्पिनर इमरान ताहिर और आरोन फागिंसो ने दो दो विकेट लिए।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। आस्ट्रेलिया के लिए कूल्टर नाइल और जोश हेजलवुड ने दो दो विकेट लिए।