जोधपुर। आरएसी के एक सिपाही ने विषाक्त पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडने पर उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस ने बताया कि छोटूराम पुत्र नारायणराम यहां पुलिस कंट्रोल रूम की आरएसी की टुकड़ी में तैनात है। उसने बीती शाम किसी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत अधिक बिगडने पर उसे एमजीएच लाया गया जहां उसे भर्ती कर लिया। उसने आत्महत्या करने के लिए विषाक्त पदार्थ का सेवन किया अथवा वह भूलवश खा गया, इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
हादसे में भीलवाड़ा के पूर्व प्रधान की मौत
जोधपुर। बिलाड़ा के निकटवर्ती बाणगंगा नदी की गोलाई पर देर रात ट्रक चालक की लापरवाही ने कार में सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में भीलवाड़ा के पूर्व प्रधान की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घायलों को बिलाड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने शव बिना पोस्टमार्टम परिजनों के सुपुर्द कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि भीलवाड़ा के पुर थानान्तर्गत मंडपिया निवासी एवं भीलवाड़ा के पूर्व प्रधान 65 वर्षीय शिव सिंह पुत्र राम सिंह उमेश गर्ग और शिव कुमार शर्मा के साथ सवार होकर जोधपुर में किसी रिश्तेदार के निधन पर बैठक में आए थे। तीनों कल रात कार से भीलवाड़ा लौट रहे थे। बिलाड़ा के निकट बाणगंगा नदी की गोलाई पर एक ट्रक चालक ने सामने से आकर टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व प्रधान शिव सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उमेश गर्ग व शिवकुमार शर्मा घायल हो गए। इन्हें बिलाड़ा चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की है।