Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Race Course Road is history , Prime Minister's new address 7 lok kalyan marg
Home Breaking प्रधानमंत्री आवास का नया पता 7 लोक कल्याण मार्ग

प्रधानमंत्री आवास का नया पता 7 लोक कल्याण मार्ग

0
प्रधानमंत्री आवास का नया पता 7 लोक कल्याण मार्ग
Race Course Road is history , Prime Minister's new address 7 lok kalyan marg
Race Course Road is history , Prime Minister's new address 7 lok kalyan marg
Race Course Road is history , Prime Minister’s new address 7 lok kalyan marg

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पता बदल गया है। अब उनका पता 7 रेसकोर्स रोड की जगह 7 लोक कल्याण मार्ग होगा। एनडीएमसी ने बुधवार को सर्वसम्मति से इस आशय को अपनी मंजूरी दे दी।

एनडीएमसी काउंसिल की बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से अंतिम निर्णय लिया गया कि रेस कोर्स रोड़ का नाम बदलकर लोक कल्याण मार्ग रखा जाए।

इससे पहले भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी ने रेसकोर्स रोड का नाम बदलकर एकात्म मार्ग किए जाने का प्रस्ताव दिया था। वहीं आम आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने इसका नाम गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर रखे जाने का प्रस्ताव किया था।

हालांकि बुधवार को बैठक में शामिल होने के बाद उन्होंने अपने प्रस्ताव में बदलाव कर इसे लोक कल्याण मार्ग किए जाने का नया प्रस्ताव दिया।

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बैठक के बाद कहा कि मीनाक्षी जी ने प्रस्ताव रखा कि रेस कोर्स रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग रखा जाए। मेरे पास भी सिख संगठन आए थे और उनका नाम गुरु गोबिंद सिंह जी के नाम पर रखें।

ये मांग कर रहे थे क्योंकि ये उनका 350वां प्रकाशोत्सव है लेकिन जब चर्चा हुई तो बहुमत इस बात पर था कि इसका नाम लोक कल्याण मार्ग रखा जाए।

वहीं मीनाक्षी लेखी ने कहा कि पहले हमारा प्रस्ताव था कि क्योंकि रेस कोर्स रोड पीएम के लिए आदर्श पता नहीं हो सकता इसलिए इसका नाम बदलकर एकात्म मार्ग किया जाए लेकिन मीडिया में खबर आने के बाद लोगों के सुझाव आए और प्रमुख सुझाव था कि पीएम निवास का पता लोक कल्याण मार्ग होना चाहिए तो हमने लोक कल्याण मार्ग रखने का प्रस्ताव रखा।