नई दिल्ली। अभिनेत्री राधिका आप्टे का कहना है कि वह सिर्फ हॉलीवुड या ब्रिटिश फिल्म उद्योग ही नहीं, बल्कि वैश्विक सिनेमा का हिस्सा बनना चाहती हैं।
राधिका ने कहा कि मैं हॉलीवुड में काम करना पसंद करूंगी। मेरा सपना विश्व सिनेमा का हिस्सा बनना है। उम्मीद है, ऐसा होगा।
राधिका ने वर्ष 2005 में फिल्म ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ में छोटी भूमिका के साथ मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। उन्हें ‘शोर इन द सिटी’, ‘काबिल’, ‘फोबिया’, ‘बदलापुर’, ‘मांझी : द माउंटेन मैन’ और लघु फिल्म ‘अहिल्या’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।
अभिनेत्री ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि उन्हें ऐसा काम मिले जो महत्वकांक्षी और चुनौतीपूर्ण हो।
बॉलीवुड की अपकमिंग मूवीज के बारे में पढने के लिए क्लीक करें
उन्होंने कहा कि मैंने ‘बदलापुर’, ‘हंटर’, ‘मांझी : द माउंटेन मैन’ और अब ‘पैडमैन’ जैसी व्यवसायिक फिल्मों में काम किया है। वाणिज्यिक और गैर-वाणिज्यिक के बीच एक महीन सी रेखा है। देश में महिलाओं के लिए काम बेहतर हो रहा है।
वह फिल्म ‘पैडमैन’ में भी दिखाई देंगी। इसमें अक्षय कुमार सोनम कपूर और राधिका जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं। अभिनेत्री ने बताया कि फिलहाल उनका पूरा ध्यान केवल फिल्मों पर केंद्रित है।