![खुद को प्रतिस्पर्धी नहीं मानतीं अभिनेत्री राधिका आप्टे खुद को प्रतिस्पर्धी नहीं मानतीं अभिनेत्री राधिका आप्टे](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/radaha.jpg)
![radhika apte : insecurity, jealousy not same as being competitive](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/03/radika.jpg)
मुंबई। हिंदी फिल्म जगत की अभिनेत्री राधिका आप्टे खुद को प्रतिस्पर्धी नहीं मानतीं। हालांकि वह भी कभी-कभी खुद को ईष्यालु और असुरक्षित महूसस करती हैं।
राधिका ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धी नहीं हूं। लेकिन जहां तक असुरक्षा और ईष्या की बात है तो ये हर किसी के जीवन का हिस्सा होते हैं। मैं कभी-कभी असुरक्षित और ईष्यालु महसूस करती हूं लेकिन अन्य लोगों के बेहतरीन काम देखने के बाद उनसे बात करती हूं और उनकी प्रशंसा भी करती हूं, क्योंकि मैं प्रतिस्पर्धी नहीं हूं।
राधिका ने हाल ही में हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म “हंटर” में काम किया है, जिसमें गुलशन देवई ने एक यौन आशक्त व्यक्ति की भूमिका निभाई है। राधिका एक ल और मल्टीस्टारर को ध्यान में रख कर फिल्मों का चुनाव नहीं करती।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा। मुझे एकल मुख्य भूमिका वाली फिल्मों की पेशकश भी की गई, लेकिन मुझे वे पसंद नहीं आई। क्योंकि मैं फि ल्म के किरदार के मुताबिक ही इनका चुनाव करती हूं। राधिका को वरूण धवन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत फिल्म “बदलापुर” में अपने काम के लिए काफ ी सराहना मिली।