Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राधिका ने ‘अहिल्या’ के लिए पहली बार पहने कांटेक्ट लैंस – Sabguru News
Home Entertainment राधिका ने ‘अहिल्या’ के लिए पहली बार पहने कांटेक्ट लैंस

राधिका ने ‘अहिल्या’ के लिए पहली बार पहने कांटेक्ट लैंस

0
राधिका ने ‘अहिल्या’ के लिए पहली बार पहने कांटेक्ट लैंस
Radhika apte wore contact lenses first time for short film
Radhika apte wore contact lenses first time for short film
Radhika apte wore contact lenses first time for short film

नई दिल्ली। ‘शोर इन द सिटी’, ‘बदलापुर’ और ‘हंटर’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं अभिनेत्री राधिका आप्टे को सुजॉय घोष की आगामी लघु फिल्म ‘अहिल्या’ के लिए पहली बार कांटेक्ट लैंस पहनने पड़े।

एक बयान में कहा गया कि 20 मिनट की ‘अहिल्या’ में राधिका मुख्य भूमिका में हैं और उन्हें इसके लिए कांटेक्ट लैंस पहनने पड़े। फिल्म में तोता रॉय चौधरी और सौमित्र चटर्जी भी हैं।

Radhika apte wore contact lenses first time for short film
Radhika apte wore contact lenses first time for short film

राधिका के प्रवक्ता ने कहा कि लघु फिल्म में राधिका की आंखें एक अलग तरह की भूमिका में हैं, इस वजह से राधिका को पहली बार कांटेक्ट लैंस पहनने पड़े।

एक सूत्र के अनुसार, राधिका आमतौर पर कभी कांटेक्ट लैंस नहीं पहनती हैं। ‘अहिल्या’ इस सप्ताह रिलीज होगी। राधिका की पिछली फिल्म ‘हंटर’ थी, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।