Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘सुकमा ता माटा’ के माध्यम से रेडियो वार्ता रमन के गोठ को सुना गया - Sabguru News
Home Chhattisgarh ‘सुकमा ता माटा’ के माध्यम से रेडियो वार्ता रमन के गोठ को सुना गया

‘सुकमा ता माटा’ के माध्यम से रेडियो वार्ता रमन के गोठ को सुना गया

0
‘सुकमा ता माटा’ के माध्यम से रेडियो वार्ता रमन के गोठ को सुना गया
radio talks 'Raman Ke Goth'
radio talks 'Raman Ke Goth'
radio talks ‘Raman Ke Goth’

सुकमा। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मासिक रेडियो वार्ता रमन के गोठ की नौवी कडी का प्रसारण रविवार सुबह 10.45 से 11.00 बजे तक राज्य मे स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों से तथा स्थानीय समाचार चैनलों के माध्यम् से प्रसारित किया गया।

सुकमा हाईस्कूल मैदान मे कलेक्टर नीरज कुमार बनसोड, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचाायत मनीवासगन एस. की उपस्थिति मे सुकमा के सामुदायिक रेडियो ‘सुकमा ता माटा’ के माध्यम् से सुना गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित सुकमा प्रीमियर लीग क्रिकेट टुर्नामेन्ट के अवसर पर उपस्थित दर्शकों द्वारा इस कार्यक्रम को सुना गया।

माननीय मुख्यमंत्री के मासिक रेडियो वार्ता मे मुख्यमंत्री ने इस नौवीं कडी में बोर्ड परीक्षा परिणाम मे सफल विद्यार्थीयो को शुभकामनाए दी। प्रदेश स्तर मे शासन की अभिनव पहल लोक सुराज अभियान का उद्देश्यो का उल्लेख करते हुए विभिन्न जिलों में सुराज अभियान के भ्रमण का उन्होंने उल्लेख किया। जिला सुकमा के भेज्जी प्रवास का भी उन्होंने उल्लेख किया। कार्यक्रम मे जन औषधी केन्द्रों की उपयोगिता की चर्चा की।

जनता की प्रतिक्रिया

सुकमा के निविदाकार कमलेश नाहटा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम् से शासन की बहुत से शासकीय कार्यो की जानकारी मिलती है। ‘सुकमा ता माटा’ के प्रभारी वीरूपाक्ष पुराणिक ने कहा कि रमन के गोठ कार्यक्रम एक बेहतर प्रयास शासन के द्वारा जनहितकारी योजनाओं का आमजनों से स्वयं मुख्यमंत्री के सीधे संवाद से जनता मे शासन प्रशासन के प्रति विश्वास बढा है। सुकमा के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाडी छन्नु सोढी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम् से जनकल्याण कारी योजनाओ की जानकारी प्राप्त होती है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश स्तर पर चल रही लोक सुराज अभियान की उद्देश्यों को अभी मैने जाना।