नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर टी-3 टर्मिनल के कार्गो के पास संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ के रिसाव होने का मामला सामने आया है। मौके पर दमकल और एनडीआरएफ की गाड़ियां पहुंचने के बाद हालात काबू में हैं।
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के कार्गो टर्मिनल पर रविवार की सुबह करीब 10:45 पर मेडिकल उपकरण से संदिग्ध रेडियोधर्मी पदार्थ के रिसाव होने का मामला सामने आया।
ये मेडिकल उपकरण एयर फ्रांस से आया था और इसको कार्गो टर्मिनल पर रखा गया था। दिल्ली हवाई अड्डा प्रशासन अथवा एयर फ्रांस के अधिकारियों की ओर से इस पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
पुलिस ने बताया कि यह इलाका यात्री इलाके से 1.5 किलोमीटर दूर है फिर भी इस इलाके को खाली करा लिया गया है और घेराबंदी कर दी गई है। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम पहुंच गई।
अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार इस पदार्थ में सोडियम मोलिबडेट पाया गया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि लीक्ड मैटेरियरल किसी दवाई की प्रकृति का है।