Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रईस ने कमाए 128 करोड़, 100 करोड़ के करीब पहुंची काबिल – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood रईस ने कमाए 128 करोड़, 100 करोड़ के करीब पहुंची काबिल

रईस ने कमाए 128 करोड़, 100 करोड़ के करीब पहुंची काबिल

0
रईस ने कमाए 128 करोड़, 100 करोड़ के करीब पहुंची काबिल
raees box office collection day 10 : shah rukh khan's film earns Rs 128.96 crore
raees box office collection day 10 : shah rukh khan's film earns Rs 128.96 crore
raees box office collection day 10 : shah rukh khan’s film earns Rs 128.96 crore

मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर दस दिनों के बाद शाहरुख खान की रईस ने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ की कमाई कर ली, वहीं दूसरी ओर राकेश रोशन की काबिल भी सौ करोड़ के क्लब के करीब पहुंच रही है।

10वें दिन के कारोबार के बाद काबिल की कमाई 95 करोड़ पार कर गई। शनिवार और रविवार को दोनों फिल्मों की कमाई में अच्छे उछाल की उम्मीद की जा रही है, क्योंकि इस शुक्रवार को रिलीज हुई जैकी चैन की फिल्म भारत में कमजोर साबित हुई और इसका फायदा काबिल और रईस को मिलना तय माना जा रहा है।

राकेश रोशन की काबिल का सौ करोड़ के क्लब में पहुंचना तय हो गया है। रईस के लिए कहा जा रहा है कि फिल्म की निगाहें अब 150 करोड़ पर जा टिकी हैं।

फिल्मी कारोबार के जानकारों का कहना है कि शनिवार और रविवार के वीकेंड में रईस का बिजनेस 140 करोड़ तक पहुंच सकता है, जबकि काबिल 115 के आसपास रह सकती है।