Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ट्विटर पर इस साल सर्वाधिक चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood ट्विटर पर इस साल सर्वाधिक चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’

ट्विटर पर इस साल सर्वाधिक चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’

0
ट्विटर पर इस साल सर्वाधिक चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’
'Raees' most talked about Bollywood film of 2017 on Twitter
'Raees' most talked about Bollywood film of 2017 on Twitter
‘Raees’ most talked about Bollywood film of 2017 on Twitter

मुंबई। सुपरस्टार शाहरुख खान की ‘रईस’ वर्ष 2017 में ट्विटर पर सर्वाधिक चर्चित फिल्म बन गई है। इसके साथ सलमान खान की ‘टाइगर जिंदा है’ दूसरे स्थान पर है। भारत की वार्षिक रैंकिंग सूची के मुताबिक, हैशटैग वॉल्यूम के आधार पर 2017 में ‘रईस’ हिंदी फिल्म में सर्वाधिक चर्चित फिल्म है।

राहुल ढोलकिया द्वारा निर्देशित गुजरात की पृष्ठभूमि पर बनी यह फिल्म शराब की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है। यह पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान की बॉलीवुड में पहली फिल्म है।

सलमान की ‘ट्यूबलाइट’ को भले ही बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी प्रतिक्रिया न मिली हो, लेकिन इस सूची में यह तीसरे स्थान पर है।

संजय लीला भंसाली की ‘पद्मावती’ चौथे स्थान पर है, जबकि इसके बाद ‘काबिल’, ‘जब हैरी मेट सेजल’, ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’, ‘गोलमाल अगेन’, ‘जुड़वा 2’ और ‘जग्गा जासूस’ जैसी फिल्में हैं।

वहीं ट्विटर पर शाहरुख सर्वाधिक चर्चित सेलिब्रिटी हैं, जबकि अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण पहले स्थान पर हैं।