रियो डी जेनेरियो। स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने रियो ओलम्पिक में हिस्सा लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने कहा है कि नडाल कलाई की चोट से उबर गए हैं और अब उनका नाम ओलम्पिक के लिए ड्रा में शामिल किया गया है।
14 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नडाल ने मई में फ्रेंच ओपन में हिस्सा लिया था, तब से लेकर अब तक वह टेनिस से दूर हैं। नडाल ने बीजिंग में आयोजित 2008 ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीता था लेकिन वह चार साल बाद टखने की चोट के कारण लंदन ओलम्पिक में हिस्सा नहीं ले सके थे।
रियो में पुरुष वर्ग में शीर्ष 15 में से 13 और महिला वर्ग में शीर्ष-20 में से 18 खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं। एकल वर्ग में रियो में कुल 64 खिलाड़ी ड्रॉ में शामिल किए गए हैं जबकि युगल में 32 खिलाड़ी हैं।