![अर्जेटीना ओपन के सेमीफाइनल में हारे राफेल नडाल अर्जेटीना ओपन के सेमीफाइनल में हारे राफेल नडाल](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/rafel.jpg)
![Rafael Nadal : top seed loses to dominic thiem in argentina](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/02/rafel.jpg)
ब्यूनस आयर्स। स्पेनिश टेनिस स्टार और विश्व के पांचवें वरीयता प्राप्त राफेल नडाल यहां जारी अर्जेटीना ओपन से बाहर हो गए हैं। नडाल को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम ने 6-4, 4-6, 7-6 (4) से हराया।
गत चैंपियन नडाल को तीसरे सेट में 5-4 पर एक मैच प्वाइंट बनाने का मौका मिला था, लेकिन वो उससे बना पाने में असफल रहे।
फाइनल में डोमिनिक थीम को सामना निकोलस अल्माग्रो से होगा, जिन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त डेविड फेरर को 6-4, 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
गौरतलब है कि नडाल ने शुक्रवार को हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इटली के पाउलो लोरेंजी को 7-6(3), 6-2 से हराया।