रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सदन में वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 75,673.42 करोड़ का बजट पेश किया। बजट में राजस्व व्यय के लिए 57,861.32 करोड़ रूपए और पूंजीगत व्यय के किए 17,812.10 करोड़ का प्रस्ताव है।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष 2017-18 को गरीब कल्याण वर्ष के रूप में मनाया जायेगा। इसी उद्देश्य से बजट पेश किया गया है। यह बजट समाज के निचले पायदान पर खड़े व्यक्तियों को समर्पित रहेगा, ताकि जरूरतमंदों का विकास हो सके।
बजट बनाने की प्रक्रिया में अब योजना और गैर योजना मद को समाप्त कर दिया गया है। जिससे समय पर योजना बने और उनका क्रियांवयन कर संपन्न हो सके।
दास ने कहा की वर्ष 2016-17 के बजट भाषण के अनुसार हमारी सरकार ने 172 घोषणाओं में से 134 घोषणाओं को पूरा किया है। बाकी के बचे 37 योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रक्रिया चल रही है।