नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के कामकाज की सराहना की और कहा कि वह (रघुराम राजन) ऐसे व्यक्ति हैं जो किसी भी पद और किसी भी स्थान पर रह कर भारत की सेवा करेंगे।
एक न्यूज चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक वह रघुराम राजन को जानते हैं, वह ऐसे व्यक्ति हैं जो कहीं भी रह कर भारत की सेवा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा जब मई 2014 में उन्होंने सरकार बनाई तो लोगों ने कहा कि अब नई सरकार रघुराम को हटाएगी। परन्तु सबने देखा कि राजन ने अपना पूरा कार्यकाल समाप्त किया।
प्रधानमंत्री ने कहा रघुराम राजन की देशभक्ति किसी से भी कम नहीं है और जो ऐसी बातें करते हैं वह राजन को हानि पहुंचते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने रघुराम राजन के विरुद्द मोर्चा खोल दिया था। रघुराम राजन ने सितम्बर में अपना कार्यकाल समाप्त होने पर वापस शिक्षा के क्षेत्र में जाने की घोषणा कर दी। उनके इस निर्णय और घोषणा के पश्च्यात मोदी सरकार पर विपक्ष ने निशाना साधा और उनकी कड़ी आलोचना की।