Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रघुवंश सिंह के बीफ बयान पर भाजपा-राजद फिर आमने-सामने - Sabguru News
Home Bihar रघुवंश सिंह के बीफ बयान पर भाजपा-राजद फिर आमने-सामने

रघुवंश सिंह के बीफ बयान पर भाजपा-राजद फिर आमने-सामने

0
रघुवंश सिंह के बीफ बयान पर भाजपा-राजद फिर आमने-सामने
raghuvansh prasad singh's beef remark an insult to all hindus says giriraj singh
raghuvansh prasad singh's beef remark an insult to all hindus says giriraj singh
raghuvansh prasad singh’s beef remark an insult to all hindus says giriraj singh

पटना। भाजपा नीत राजग गठबंधन और महागठबंधन में मतदान की तारीख नजदीक आते ही व्यंगबण तीखे हो चले हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद के ऋषि-मुनी भी बीफ खाते थे वाले बयान की भाजपा नेताओं ने तीखी भ्रत्सना की है ।

भाजपा ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ही नहीं राजद का पूरा कुनबा ही पगला गया है । भाजपा के नंदकिशोर यादव ने कहा कि यह शर्मनाक है कि जो समाज गाय की पूजा करता है उसके लिए इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं ।

इस तरह के बयानों की निंदा की जानी चाहिए । केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी रघुवंश प्रसाद सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहाकि, राजद का पूरा कुनबा पगला गया है।

वही दूसरी ओर  राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विट कर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया है । लालू यादव ने ट्विट कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का इतना पतला हालत कर दिया कि बिहार में प्रधानमंत्री को पंचायत स्तर तक नुक्कड़ सभायें करनी पड़ रही है । उन्होंने कहा कि बिहार को प्रधानमंत्री नहीं  मुख्यमंत्री चाहिए

विदित हो कि कल मुजफ्फरपुर में रघुवंश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि,वैदिक काल में भी लोग बीफ खाते थे और शास्त्रों में इसका प्रमाण भी है ।

बीफ खाना तब बंद किया गया जब बौद्ध धर्म लोकप्रिय हुआ और इसके बाद गोहत्या पर लगाम लगी । आपको बता दें कि इससे पहले लालू प्रसाद यादव ने कहा था कि हिंदू भी बीफ खाते थे। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि बीफ से उनका मतलब गौमांस नहीं था ।