जयपुर। शहर के वीकेआई औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह शार्ट सर्किट के चलते मूंगफली गोदाम में भीषण आग लग गई। पुलिस व दमकल विभाग की टीमों ने करीब तीन घण्टे में आग पर काबू पाया। आग में लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
पुलिस के मुताबिक वीकेआई रोड़ नंबर 12 पर विद्याधर नगर निवासी रामबाबू सिंघल का गोदाम है जिसमें मूंगफली भरी थी। चौकीदार ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े चार बजे गोदाम में से धुंआ निकलते देख उसने दरवाजा खोला तो गोदाम धधक रहा था।
उसने पुलिस कंट्रेाल रूम व मालिक को सूचना दी। घटना के आधे घण्टे बाद दमकल व पुलिस मौके पर पहुंची तब तक आग फैल चुकी थी। पुलिस ने दमकल कर्मचारियों के साथ मिल कर आग पर काबू करने का प्रयास किया। आठ दमकलों को लगाया तब जाकर तीन घण्टे बाद आग काबू में आई।
पुलिस ने बताया कि आग बिजली के शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। आग में मूंगफली की करीब दो सौ बोरियां जल कर राख हो गई है। हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।