Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शासक की ‘सनक’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राहुल गांधी – Sabguru News
Home Delhi शासक की ‘सनक’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राहुल गांधी

शासक की ‘सनक’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राहुल गांधी

0
शासक की ‘सनक’ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : राहुल गांधी
Rahul Gandhi attack on Prime Minister Narendra Modi in his R-Day message
Rahul Gandhi attack on Prime Minister Narendra Modi in his R-Day message
Rahul Gandhi attack on Prime Minister Narendra Modi in his R-Day message

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि हमारे संविधान ने स्वतंत्रता संग्राम के सिद्धांतों और हमारी विरासत के महान मूल्यों को स्वीकार किया और यहां किसी भी शासक की ‘सनक’ नहीं चलेगी।

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए गांधी ने कहा कि देश ने जिस संविधान को स्वीकार किया है उसका मतलब है कि देश में किसी पर कोई विचारधारा नहीं थोपी जा सकती।

उन्होने कहा कि देश में हर व्यक्ति को अपने ‘स्वराज’ का अधिकार है। संविधान के मूल्यों के तहत हर व्यक्ति की विचारों की रक्षा की जाएगी।

संदेश में राहुल ने कहा कि ‘विचारों की आजाद दुनिया में किसी पर कोई सोच थोपी नहीं जाएगी। उन्होंने लिखा है कि सबको अपना स्वराज ढूंढने का हक है। यहां सबसे कमजोर आवाज भी शिद्दत से सुनी जाएगी। इसका मकसद है हर एक इंसान की आवाज की रक्षा।’

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी पर राहुल गांधी अक्सर तानाशाही और लोगों की आवाज न सुनने का आरोप लगाते रहे हैं। वह नोटबंदी और पाकिस्तान मामले को लेकर कई बार आरोप लगा चुके हैं कि पीएम मोदी बड़े फैसलों में किसी की राय नहीं लेते।