![पीएम मोदी ने पूछा बीमार राहुल गांधी का हाल-चाल पीएम मोदी ने पूछा बीमार राहुल गांधी का हाल-चाल](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/illopr.jpg)
![Rahul Gandhi down with fever, pm Modi wishes speedy recovery](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/05/illopr.jpg)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को बीमार कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है।
इसकी जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि राहुल गांधी के बीमार होने की जानकारी मिलने पर पीएम ने चिंता जताई है। उन्होंने राहुल की हेल्थ के बारे में पूछा और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
इससे पहले राहुल ने स्वयं इस बारे में ट्वीट करके अपनी बीमारी की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि अफसोस की बात है कि मुझे रविवार से बुखार है।
डॉक्टरों ने मुझे दो दिन आराम करने की सलाह दी है। मैं पुड्डुचेरी, तमिलनाडु और केरल के लोगों से माफी मांगना चाहता हूं। मुझे उनके बीच 10 और 11 मई को रहने का मौका नहीं मिलेगा।