Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राहुल गांधी ने अमेठी के साथ किया छल : स्मृति ईरानी - Sabguru News
Home India City News राहुल गांधी ने अमेठी के साथ किया छल : स्मृति ईरानी

राहुल गांधी ने अमेठी के साथ किया छल : स्मृति ईरानी

0
राहुल गांधी ने अमेठी के साथ किया छल : स्मृति ईरानी
Rahul Gandhi has cheated people of amethi : smriti Irani
Rahul Gandhi has cheated people of amethi : smriti Irani
Rahul Gandhi has cheated people of amethi : smriti Irani

लखनऊ/अमेठी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने रविवार को अमेठी दौरे के दूसरे दिन पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी के लिए क्या किया है? यह किसी से छिपा नहीं है।

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के युवराज अमेठी को अपना परिवार बताते हैं। यहां का होकर भी उन्होंने अमेठी के साथ कैसा बर्ताव किया? स्कूल के लिए दी गई जमीन पर राजीव गांधी ट्रस्ट खोल दिया गया।

गौरतलब हो कि अमेठी के जायस इलाके में 1982 में चकबंदी के जरिए पालिका विद्यालय के लिए जमीन अलॉट किया गया था। उस जमीन पर कांग्रेस ने राजीव गांधी चेरिटेबल ट्रस्ट बना दिया। अभी यहां ट्रेनिंग सेंटर चल रहा है। इस संबंध में किसी के पास कोई इंफोर्मेशन नहीं है कि ये जमीन इनको कैसे मिली? आरटीआई के जरिए भी इसकी इंफोर्मेशन नहीं मिली।

Rahul Gandhi has cheated people of amethi : smriti Irani
Rahul Gandhi has cheated people of amethi : smriti Irani

स्मृति ईरानी ने कहा कि यहां पर अभी तक लोगों को ट्रिपल आईटी से सहूलियत नहीं मिल पाती थी अब मिलेगी। उन्होंने बताया कि अमेठी लोकसभा के 980 गांव से पांच-पांच लड़के-लड़कियों के कौशल को निखारने का फैसला किया है।

अब स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत इन गांवों में काम होगा। यहां पर लोग सम्राट साइकिल की जमीन वापस लेने या फिर फैक्ट्री चालू करने की मांग कर रहे हैं। डीएम को इसका प्रपोजल सीएम को भेजने के लिए कहा गया है।

तिलोई के एसपीएन इंटर कॉलेज में जनसभा के दौरान स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार को जमकर कोसा। उन्होंने कहा, अमेठी बहुत बैकवर्ड है। यहां डेवलपमेंट कुछ लोगों तक ही सिमट गया है। मैं यहां डेवलपमेंट के लिए आई हूं। राहुल गांधी ने अमेठी में मोबाइल मेडिकल सर्विस को बंद करा दिया था। उसी तर्ज पर यहां 7 एंबुलेंस सर्विस शुरू किया जा रहा है।