Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rahul gandhi holds road show in gorakhpur, targets PM Modi for waiving loans of poor farmers
Home UP Gorakhpur मोदी सरकार में कर्ज के बोझ से रो रहा किसान: राहुल गांधी

मोदी सरकार में कर्ज के बोझ से रो रहा किसान: राहुल गांधी

0
मोदी सरकार में कर्ज के बोझ से रो रहा किसान: राहुल गांधी
rahul gandhi holds road show in gorakhpur, targets PM Modi for waiving loans of poor farmers
rahul gandhi holds road show in gorakhpur, targets PM Modi for waiving loans of poor farmers
rahul gandhi holds road show in gorakhpur, targets PM Modi for waiving loans of poor farmers

गोरखपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार में कर्ज के बोझ से किसान रो रहा है।

मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने छोटे किसानों का कर्जा माफ नहीं किया है। उन्होंने अमीर, बड़े लोगों, उद्योगपतियों का 1 लाख 10 हजार करोड़ का कर्ज माफ किया है। यह बातें राहुल गांधी ने गोरखपुर में रोड शो के दौरान पत्रकारों से कही।

राहुल ने कहा कि हमारी यह यात्रा केन्द्र सरकार को जगाने के लिए है। हम किसानों की कर्ज माफी के लिए केन्द्र सरकार पर दबाव डालेंगे। कांग्रेस ने 70 हजार करोड़ का किसानों पर कर्ज माफ कराया था, वैसा ही भाजपा भी किसानों के लिए करें।

हमारी मांग है कि सूट-बूट की सरकार न चलाइए, गरीबों की सरकार चलाइए क्योंकि किसान रो रहा है। जनता त्रस्त है और मोदी जी मस्त हैं। यही वजह है कि हमने ये किसान यात्रा शुरू की है।

इंसेफेलाइटिस मरीजों के बारे में राहुल ने कहा कि केन्द्र में जब भी कांग्रेस की सरकार थी तो इंसेफेलाइटिस से बचाव के लिए हमने काफी कोशिश की थी। हम दो कदम आगे हो गए थे। तब काफी धन भेजा जा रहा था। अब मोदी की केंद्र में सरकार है। मोदी सरकार ने इंसेफेलाइटिस के रुपये में कटौती कर दी है। अब हम दो कदम पीछे हो गए हैं।

राहुल गांधी के रोड शो में कांग्रेसियों की भारी भीड़ थी। राहुल के साथ में प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस विधायक अखिलेश प्रताप सिंह व राजीव शुक्ला भी साथ में थे।

https://www.sabguru.com/rahul-gandhi-holds-road-show-gorakhpur-gave-autographs-students/

https://www.sabguru.com/rahul-gandhi-forgot-make-wreath-statue-grandmother-indira-gorakhpur/