नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की किसान रैली पर चुटकी लेते हुए आम आदमी पार्टी नेता कुमार विश्वास ने कहा कि छुट्टियां बिताने के बाद राहुल अब कोई नया साहसिक काम ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस के भीतर ही राहुल गांधी को कितने बार लॉन्च किया जाएगा।
कांग्रेस की रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किसान खेतिहर मजदूर रैली में राहुल गांधी के भाषण के बाद कुमार विश्वास ने ट्वीट किया कि छुट्टियां बिताने के बाद राहुल अब कोई नया साहसिक काम ढूंढ़ रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी के अगले प्रमुख के तौर पर शुमार राहुल गांधी बीते दो महीने बाहर थे। जब 23 फरवरी को बजट सत्र की शुरुआत हुई तो उनकी छुट्टी के बारे में मीडिया को बताया गया था।
छुट्टियों के दौरान राहुल कहां रहे, इसे लेकर भी तरह.तरह के कयास लगाए जाते रहे। दावा किया गया कि राहुल म्यांमार में विपश्यना कर रहे हैं। कांग्रेस के ही एक नेता जगदीश शर्मा ने दावा कि राहुल उत्तराखंड में कैंपिंग कर रहे हैं। उन्होंने सबूत में तस्वीरें भी पेश की, हालांकि कांग्रेस ने उन तस्वीरों का पुरानी बताया और उनके दावे का खंडन किया।
राहुल की छुट्टी पर विपक्ष समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी सवाल उठाया। कांग्रेस के भीतर भी ऐसी सुगबुगाहट हुई कि राहुल ऐसे समय छुट्टी पर गए, जब संसद में बजट सत्र चल रहा था और भूमि अधिग्रहण पर केंद्र सरकार घिरी हुई थी। राहुल गांधी इस दौरान बैंकॉक में थे थाई एयरवेज के विमान से दिल्ली पहुंचे थे।