नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार सुबह राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर बैंकों के एटीएम से बाहर कतारबद्ध लोगों से सरकार के 500 और 1000 के नोटों को बंद करने और नई मुद्रा के आसानी से न मिलने पर आ रही दिक्कतों के बारे में बातचीत की।
गांधी आनंद पर्वत, जखीरा, इंद्रलोक और जहांगीरपुरी स्थित कुछ एटीएम पर गए और वहां कतारबद्ध लोगों से बातचीत की। इसके पूर्व भी वह 11 नवंबर को संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक में लाइन में लगे थे तथा लोगों से मिले थे। मुंबई में भी उन्होंने ऐसे ही लोगों के विचार जाने थे।
गांधी ने विमुद्रीकरण का विरोध करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का यह कदम बड़ा घोटाला साबित होगा । उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार विजय माल्या और ललित मोदी जैसे बड़े खिलाड़ियों का काला धन निकलवाने की इच्छुक नहीं है।