नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र नोटबंदी के मुद्दे पर हंगामे की भेंट चढ़ गया है। शुक्रवार को सत्र के आखिरी दिन सदन की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे।
राहुल के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा भी प्रधानमंत्री से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। प्रधानमंत्री से हुई इस मुलाकात में राहुल ने किसानों की उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की।
इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि नोटबंदी के बाद इकट्ठा हुई रकम को किसानों की कर्ज माफी के लिए इस्तेमाल किया जाए।