नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के शोरगुल और बहस के दौरान सोते हुए नजर आए। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी राहुल की झपकी लेने वाली तस्वीर कैमरे में कैद हुई थी।
बुधवार को लोकसभा में जब गुजरात के ऊना में दलित नौजवानों पर हो रही हिंसा के मुद्दे को विपक्ष आक्रामक तरीके से सदन में रख रहा था। इस मुद्दे पर जब गृह मंत्री राजनाथ सिंह सरकार की ओर से बोल रहे थे, तो पूरा सदन उन्हें गौर से सुन रहा था, लेकिन उस समय राहुल गांधी को सोते हुए देखा गया।
इतना ही नहीं, नींद उन पर इस कदर हावी थी कि कांग्रेस के सदन के वाकआउट को भी वह मिस करने वाले थे लेकिन कुछ सांसदों ने समय रहते राहुल गांधी को बाहर चलने के लिए कहा।
वहीं बीएसपी प्रमुख मायावती ने लोकसभा में राहुल गांधी के नींद में होने के मुद्दे पर कहा कि बड़े मुद्दे पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी सो रहे थे, यह उनकी गंभीरता दिखाता है।
दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी हर बार की तरह इस बार भी राहुल के बचाव में उतर आई है। कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने राहुल गांधी का बचाव करते हुए कहा कि इतने शोरगुल के बीच कोई सो कैसे सकता है।
उन्होंने कहा कि वह सो नहीं रहे थे, मुझे लगता है कि इस बात को बेवजह तूल दिया जा रहा है। कई बड़े मुद्दे हैं, जिनपर बात होनी चाहिए।