गुवाहाटी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आगामी 29 सितम्बर को गुवाहाटी की एक अदालत में पेश होंगे।
निचले असम के बरपेटा सत्र (मठ) में प्रवेश के दौरान बाधा डाले जाने संबंधी एक मामला में कांग्रेस के उपाध्यक्ष को अदालत में हाजिर होना पड़ेगा।
असम प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में इस आशय का खुलासा हुआ है। एपीसीसी ने बताया है कि राज्यवासियों तथा अदालत के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष अदालत में पेश होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष के अदालत में पेशी को पार्टी राजनीतिक रूप में पेश करने की तैयारी में जुट गई है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी को बरपेटा सत्र में प्रवेश के दौरान आरएसएस समर्थकों की ओर से बाधा दिए जाने संबंधी खबर मीडिया में आऩे के बाद आरएसएस ने अदालत में गांधी के विरूद्ध एक मामला दायर किया था। उक्त मामले के सिलसिले में अदालत ने राहुल गांधी को सम्मन जारी किया था।