Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
rahul gandhi to begin kisan yatra khat par charcha in Deoria and Kushinagar and road show in Gorakhpur
Home Breaking देवरिया व कुशीनगर में राहुल गांधी करेंगे खाट पर चर्चा, गोरखपुर में रोड शो

देवरिया व कुशीनगर में राहुल गांधी करेंगे खाट पर चर्चा, गोरखपुर में रोड शो

0
देवरिया व कुशीनगर में राहुल गांधी करेंगे खाट पर चर्चा, गोरखपुर में रोड शो
rahul gandhi to begin kisan yatra khat par charcha in Deoria and Kushinagar and road show in Gorakhpur
rahul gandhi to begin kisan yatra khat par charcha in Deoria and Kushinagar and road show in Gorakhpur
rahul gandhi to begin kisan yatra khat par charcha in Deoria and Kushinagar and road show in Gorakhpur

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनावी समर करीब आते ही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में उतर पड़े हैं। वह आज देवरिया और कुशीनगर में ‘खाट पर चर्चा’ और गोरखपुर में रोड-शो करेंगे। इसके जरिए वह उप्र के किसानों और आम लोगों को कोग्रेस से जोड़ने की कोशिश में हैं।

यहां होगी ‘खाट पर चर्चा’

रुद्रपुर के संतासी इंटर कॉलेज में राहुल पहले खाट पर चर्चा करेंगे। यहां के मैदान में दिल्ली से लाकर 1500 खाट बिछाई गई हैं। फिर कुशीनगर जाएंगे। वहां के लीलावती स्टेडियम में शाम 6 बजे खाट पर चर्चा होगी। इसके बाद वह गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

गोरखपुर में रोड शो

कांग्रेस उपाध्यक्ष गोरखपुर में पहले बीआरडी मेडिकल कॉलेज जाकर जापानी इन्सेफेलाइटिस के मरीजों को देखेंगे। पार्टी की सीएम कैंडिडेट शीला दीक्षित भी इन्सेफेलाइटिस को बड़ा मुद्दा बता चुकी है। मरीजों को देखने के बाद राहुल गोरखपुर यूनिवर्सिटी से रोड-शो की शुरूआत करेंगे। रुस्तमपुर नेशनल हाइवे तक रोड शो करने के बाद राहुल संत कबीरनगर पहुंचेंगे। वहां भी खाट पर चर्चा होगी।

मोदी की ‘चाय पर चर्चा’ का है जवाब

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम किया था। इस कार्यक्रम से वे आम लोगों से जुड़े थे और देश के सामने खड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की थी। इससे भाजपा को फायदा हुआ था। कांग्रेस को लग रहा है कि खाट पर चर्चा से उसे भी वैसा ही जनाधार हासिल होगा।

क्या कहता है चुनाव पूर्व सर्वे

कांग्रेस को खाट पर चर्चा से जनाधार मिलने की उम्मीद है, लेकिन चुनाव पूर्व जो दो सर्वे आए हैं, उनमें कांग्रेस की और दुर्गति होते बताया गया है। एबीपी न्यूज और सी-वोटर ने जो दो सर्वे कराए, उनका नतीजा यही है कि कांग्रेस को साल 2012 में मिली 28 सीटों से भी कम हासिल हो सकती हैं।