जयपुर। राजस्थान के बांसवाड़ा में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को यहां अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात की। राहुल गांधी ने शहर के सी-स्कीम इलाके में काटजू परिवार से मुलाकात की। काटजू परिवार, नेहरू-गांधी परिवार से जुड़ा है।
कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने कहा कि उन्होंने अपने रिश्तेदार के यहां 40-45 मिनट बिताए, जिसके बाद वह शाम छह बजे के आसपास दिल्ली के लिए रवाना हो गए। उन्होंने कहा कि जब भी वह जयपुर में होते हैं, अपने रिश्तेदारों से मिलने का प्रयास जरूर करते हैं।
सचिन पायलट को प्रदेश की कमान का इशारा कर गए राहुल
राहुल ने कसा तंज, प्रधानमंत्री जी अमरीका को GST समझाएंगे, हमें नहीं
हम वीर सावरकर की तरह कमजोर नहीं : राहुल गांधी
मीडिया सहित किसी को भी इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं थी और जैसे ही यह बात फैली, कई पत्रकार व कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ता काटजू के घर के निकट इकट्ठा हो गए।
घर से निकलते वक्त राहुल ने संवाददाताओं से कहा कि जैसा मैंने बांसवाड़ा की रैली में कहा था, हम किसानों के ऋण तथा उनके कल्याणार्थ कार्यो के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाएंगे।
कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनके स्वागत में नारे लगाए, जबकि अन्य लोग अपने मोबाइल फोन से राहुल की तस्वीरें लेने में व्यस्त दिखे।