नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी विदेश यात्रा पर उठ रहे सवालों पर ट्विटर के माध्यम से सफाई दी है।
उन्होंने एस्पेन के एक सम्मेलन में हिस्सा लेने की प्रमाणिकता सिद्ध करने के लिए अपने ट्विटर हेडल पर एक फोटो शेयर की है। राहुल की यह फोटो कांग्रेस अपने बचाव में इस्तेमाल कर रही है।
सबसे पहले कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने राहुल की इन तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया और दावा किया कि यह तस्वीरें कोलोराडो के एस्पेन की हैं। देवड़ा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि राहुल अमेरिका में न्यू मीडिया और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर हो रहे सम्मेलन में हिस्सा लेने आए हैं। देवड़ा एस्पेन में राहुल गांधी के साथ ही हैं।
जानकारी हो कि राहुल गांधी की इस विदेश यात्रा पर भारत में काफी विवाद चल रहा है। पिछले दिनों कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा था कि राहुल अमेरिका घूमने नहीं, बल्कि एक सम्मेलन में हिस्सा लेने गए हैं। कार्यक्रम में दुनिया भर से सरकारी और निजी क्षेत्र के प्रतिनिधियों के शामिल होने गए हैं।