Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सोनिया-राहुल चुप, कांग्रेस ने की PM के भाषण की आलोचना - Sabguru News
Home Delhi सोनिया-राहुल चुप, कांग्रेस ने की PM के भाषण की आलोचना

सोनिया-राहुल चुप, कांग्रेस ने की PM के भाषण की आलोचना

0
सोनिया-राहुल चुप, कांग्रेस ने की PM के भाषण की आलोचना
rahul, sonia silent but congress slams pm modi's Independence Day speech
rahul, sonia silent but congress slams pm modi’s Independence Day speech

नई दिल्ली। 69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर तिरंगा फहराया। स्वतंत्रता के दिवस के मौके पर अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लाल किले से दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण पर कोई टिप्पणी नहीं की। राहुल गांधी ने बस इतना कहा कि आज का दिन राजनीति के लिए नहीं है।

69वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कांग्रेस मुख्यालय पर तिंरगा फहराया। इस अवसर पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, पी चिदम्बरम और पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी, गुरुदास कामत, सी पी जोशी सहित कांग्रेस के तमाम सांसद और वरिष्ट नेता मौजूद थेI

इस मौके पर सोनिआ गांधी ने बच्चों को मिठाई भी बांटी I बाद में मीडिया ने जब प्रधानमंत्री मोदी के भाषण पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी तो राहुल गांधी सिर्फ इतना बोले कि आज राजनीति का दिन नहीं है। इस पर हम कल बात करेंगे। इसी तरह सोनिया गांधी ने भी किसी सवाल का जवाब नहीं दिया और स्वतंत्रता दिवस पर केवल शुभकामनाएं दीं।

rahul, sonia silent but congress slams pm modi's Independence Day speech
rahul, sonia silent but congress slams pm modi’s Independence Day speech

प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ सपने दिखाए अपने भाषण में : कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी ने 69वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए भाषण की आलोचना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश की विदेश नीति को बारे में कुछ नही बोला। भ्रष्टाचार और  वन रैंक-वन पेंशन पर भी प्रधानमंत्री से बस सपने दिखाए हैं।

कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रध्वज फहराये जाने के बाद कांग्रेस नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि वह पिछले 35 सालों से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले जा रहे हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ जब एक प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में देश की विदेश नीति का जिक्र तक नहीं किया।

rahul, sonia silent but congress slams pm modi's Independence Day speech
rahul, sonia silent but congress slams pm modi’s Independence Day speech

वही कांग्रेस नेता आंनद शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी पर देश को सपने दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सभी बातें खोखली हैं। उनकी सरकार का अब तक का काम निराशाजनक रहा है। आज 90 मिनट के भाषण मे उन्होंने देश की जनता को ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया कि उनकी सरकार सभी वादे पूरे करेगी। वह सिर्फ देश को सपने बेच रहे हैं, जो कि वो कभी पूरे नही करेंगे।

इसी तरह कांग्रेस के नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि इतने विश्वासघात के बावजूद मोदी अब भी पाकिस्तान के साथ बातचीत करने को तैयार हैं। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने मोदी के भाषण को अहंकार से भरा बताया। उन्होंने कहा कि मोदी का भाषण अहंकार का उत्कृष्ट उदाहरण है। उनके भाषण से लग रहा था कि मोदी ही भारत व भारत ही मोदी हैं ।