उदयपुर आईजी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
सबगुरु न्यूज. उदयपुर। उदयपुर आईजी के निर्देश पर उदयपुर पुलिस ने सोमवार रात राजस्थान-गुजरात सीमा पर जुए के अड्डे पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से 85 जुआरियों को तीन पत्ती खेलते रंगे हाथों पकड़ा है। सोमवार रात की गई कार्रवाई में 40 लाख के करीब नकद और लगभग दो करोड़ रुपए का हिसाब मिला है। आईजी के निर्देश पर टीम ने पूरी तरह गोपनीय कार्रवाई की। छापा मारने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उदयपुर बृजेश सोनी के नेतृत्व में टीम ने छापे की कार्रवाई डूंगरपुर जिले में बिछीवाड़ा थाने से 7 किलोमीटर दूर राजस्थान-गुजरात बॉर्डर के बिछीवाड़ा-रतनपुर पर एक होटल पर की गई। होटल का नाम सिग्नेचर बताया गया है। कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में से अधिकतर गुजरात के उद्यमी हैं।
होटल में गुजरात के व्यापारियों के लिए केसिनो की तरह अलग से व्यवस्था थी। इसमें शराब भी खुलेआम परोसी जा रही थी। टीम के पहुंचते ही आरोपियों में हड़कंप मच गया और वे इधर-उधर भागने लगे। मंगलवार को बिछीवाड़ा थाने में प्रकरण दर्ज कर 85 लोगों के खिलाफ इस्तगासा तैयार किया गया।