इस्तांबुल। इस्लामिक स्टेट (आईएस) गढ़ राका में किए गए हवाई हमलों में कम से कम 39 नागरिकों के मारे जाने की आशंका है। इससे पहले राका में एक अन्य जगह पर शुक्रवार को किए गए हमले में 16 नागरिकों की मौत हो गई थी।
ब्रिटेन की ‘सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने बताया कि मारे गए लोगों में पांच बच्चे और सात महिलाएं शामिल हैं। सैन्य कार्रवाई में आईएस के पांच आतंकी सदस्यों के मारे जाने की भी खबर है।
हालांकि आब्जर्वेटरी के निदेशक रमी अब्दुल रहमान का कहना है कि यह हमले किस देश के लड़ाकू विमानों ने किया है यह बताना मुश्किल है।