Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा Gurgaon में उप महाप्रबंधक और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के पद पर भर्ती – Sabguru News
Home Career रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा Gurgaon में उप महाप्रबंधक और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के पद पर भर्ती

रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा Gurgaon में उप महाप्रबंधक और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के पद पर भर्ती

0
रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा Gurgaon में उप महाप्रबंधक और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के पद पर भर्ती
rail-india-technical-and-economic-service-recruited-as-deputy-general-manager-and-senior-deputy-general-manager-in-gurgaon

रेल इंडिया तकनीकी और आर्थिक सेवा (RITES )गुड़गांव ने उप महाप्रबंधक , वरिष्ठ उप महाप्रबंधक  के रिक्त पदो पर युवा और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।  यह आपके लिए सुनहरा अवसर है सरकारी नौकरी प्राप्त कर अपना सपना पूरा करने का और नौकरी पाने का।  आवेदक ध्यान दें, आवेदक एक भारतीय होना चाहिए ।

यह कर सकते है अप्लाई

बी.टेक डिग्री धारक है तो आप इन पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि

अंतिम तिथि – 4-1-2018

 

वेतन

उप महाप्रबंधक (सिविल)- 29100-54500/-

वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सिविल) – 32900-58000/-

आयु सीमा

50 वर्ष

 अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं

पद का नाम- उप महाप्रबंधक (सिविल), वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सिविल)

कुल पद  – 2

अंतिम तिथि – 4-1-2018

स्थान- गुडगांव

 

ऐसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं।

address

सहायक प्रबंधक (पी) / रीक्टीट, आरआईटीईएस लिमिटेड, राइट्स भवन, प्लॉट नंबर 1, सेक्टर -2 9, गुड़गांव – 122001, हरियाणा

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां click  करें