नागौर। बृहस्पतिवार देर रात नागौर में सीबीआई ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के एक अधिकारी को लाखों रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के लिए सीबीआई आरोपी अधिकारी को अपने साथ जोधपुर ले गई। जानकारी के अनुसार नागौर रेलवे में आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा ने ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में करीब साढ़े पांच लाख की मांग की थी।
इसमें ठेकेदार उसे करीब साढ़े तीन लाख रुपए दे चुका था। इसके बाद भी कैलाश मीणा ने अपनी मांग जारी रखी जिससे परेशान होकर ठेकेदार ने सीबीआई में मामले की शिकायत दर्ज कराई।
मामला सही पाए जानेे पर सीबीआई ने जाल बिछाया। आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा को ठेकेदार ने जैसे ही रिश्वत की राशि दी सीबीआई ने उसे पकड़ लिया।
सीबीआई ने आईओडब्ल्यू कैलाश मीणा के घर की जांच की जहां से उन्हे करीब 12 लाख की नकदी मिली जिसके बारे में पूछताछ करने पर कैलाश मीणा संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए।