मुंबई। नोटबंदी के निर्णय के बाद चहुंओर कैशलेस व्यवहार को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है।
इसी क्रम में रेलवे ने एक कदम आगे बढ़ावा है और एटीवीएम मशीन पर से डेबिट कार्ड से रेलवे टिकट उपलब्ध करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा इसीएस के माध्यम से किसी भी बैंक से सीजन टिकट निकाला जा सकता है। बाद में यह टिकट दिए गए पते पर रेलवे द्वारा भेज दिया जाएगा।
गौरतलब है कि रेलवे टिकट खिड़की पर भीड़ कम हो इसके लिए रेलवे हरसंभव प्रयास करने में लगी है। रेलवे खिड़की, स्मार्टकार्ड और मोबाइल टिकट ऐप के माध्यम से टिकट उपलब्ध करवा रही है।
अब रेलवे ने और स्मार्ट होने की चाहत में कदम बढ़ा दिया है। अब डेबिट कार्ड से एटीवीएम मशीन से टिकट निकाला जा सकेगा। लोग टिकट के लिए बुकिंग खिड़की और स्मार्ट कार्ड पर ही आश्रित न रहें, इसलिए डेबिट कार्ड का प्रयोग किया जाएगा।
डेबिट कार्ड के अलावा क्रेडिट कार्ड से भी टिकट उपलब्ध हो सकेगा। रेलवे प्रशासन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से इस संदर्भ में बात कर रहा है।